लसूड़िया पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर हथियार तस्कर
लसूड़िया पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर हथियार तस्कर

इंदौर। अपराधों पर नियंत्रण की मुहिम में लगी इंदौर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना लसूड़िया की टीम ने देवास नाका से शातिर हथियार तस्कर कमल सिंह ठाकुर (25) निवासी ग्राम धानी, धार को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 9 अवैध देशी पिस्टल और 15 खाली मैग्जीन बरामद हुई हैं।
आरोपी खरगोन से हथियार लाकर भिंड में डिलीवरी देने की तैयारी में था। बस का इंतजार कर रहे आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर धरदबोचा। जांच में सामने आया कि आरोपी पर पहले भी हथियार तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हथियारों के साथ एक मोबाइल भी जब्त किया है।
थाना लसूड़िया पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि हथियार कहां से आते थे और किस नेटवर्क को सप्लाई किए जाते थे।