टी. राजा का संदेश : “धर्म का नशा करो, समाज को जिहाद मुक्त बनाओ”

टी. राजा का संदेश : “धर्म का नशा करो, समाज को जिहाद मुक्त बनाओ”

टी. राजा का संदेश : “धर्म का नशा करो, समाज को जिहाद मुक्त बनाओ”

इन्दौरी खुलासा


दशहरे के अवसर पर इंदौर में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होने आए तेलंगाना के विधायक टी. राजा ने युवाओं को समाज और धर्म की रक्षा का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को नशे और गलत राह से बचाकर सही दिशा में आगे बढ़ाना समय की ज़रूरत है।

कार्यक्रम में उन्होंने कहा – “यदि नशा करना है तो धर्म का नशा करो। समाज और संस्कृति की रक्षा करने का नशा करो। लव जिहाद जैसी कुरीतियों से समाज को बचाना ही असली सेवा है।”

टी. राजा ने उपस्थित लोगों को मोबाइल की टॉर्च जलवाकर समाज की रक्षा का संकल्प दिलवाया।उन्होंने कहा कि युवाओं को राष्ट्र, धर्म और संस्कृति के लिए जीना चाहिए। राजा ने इंदौर को संस्कारों और संस्कृति का शहर बताते हुए कहा कि इसे किसी भी गलत प्रवृत्ति से बचाना सबकी जिम्मेदारी है।

राजा के इस संदेश को कार्यक्रम में मौजूद युवाओं ने सकारात्मक रूप से लिया और संकल्प किया कि वे समाज को गलत रास्तों से बचाने में अपनी भूमिका निभाएँगे।