6 अक्टूबर से ट्रांसपोर्ट कारोबारियों का बड़ा कदम, माल की बुकिंग और डिलीवरी बंद

6 अक्टूबर से ट्रांसपोर्ट कारोबारियों का बड़ा कदम, माल की बुकिंग और डिलीवरी बंद

6 अक्टूबर से ट्रांसपोर्ट कारोबारियों का बड़ा कदम, माल की बुकिंग और डिलीवरी बंद

इन्दौरी खुलासा

इंदौर। शहर के ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने प्रशासन द्वारा लागू किए गए नए नो-एंट्री नियमों के विरोध में 6 अक्टूबर से माल की बुकिंग और डिलीवरी पूरी तरह से बंद करने का ऐलान किया है। इस फैसले से शहर के करीब 500 ट्रांसपोर्ट ऑफिस और गोदामों का कामकाज ठप रहेगा।

क्यों लिया गया फैसला?
पार्सल ट्रांसपोर्ट और फ्लीट मालिकों के संघ ने बताया कि नए नियमों से कारोबार पर बुरा असर पड़ रहा है। संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी के अनुसार, “प्रशासन ने सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। केवल दोपहर 12 से 3 बजे तक ही लोहा मंडी क्षेत्र में ट्रकों को अनुमति है। पहले यह समय सीमा अधिक थी, जिससे बुकिंग और सप्लाई सुचारू रूप से हो पाती थी। कम समय मिलने से कारोबार प्रभावित हो रहा है।”

सप्लाई पर पड़ेगा असर
इंदौर से रोजाना लगभग 1500 ट्रक माल भरकर प्रदेश और पड़ोसी राज्यों के शहरों तक भेजे जाते हैं। इसी तरह लगभग इतने ही ट्रक रोजाना माल लेकर इंदौर आते हैं। ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल से न सिर्फ स्थानीय बाजारों में माल की आपूर्ति प्रभावित होगी बल्कि थोक और खुदरा व्यापारियों की बिक्री पर भी सीधा असर पड़ेगा।

व्यापारियों में चिंता
व्यापारिक संगठनों का कहना है कि यदि ट्रांसपोर्टरों का यह आंदोलन लंबा चला तो इंदौर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के बाजारों में माल की कमी हो सकती है। इससे रोजमर्रा की सप्लाई चेन भी प्रभावित होगी।