इंदौर प्रेस क्लब चुनाव: दीपक कदम अध्यक्ष बने, नई टीम का गठन
इंदौर प्रेस क्लब चुनाव: दीपक कदम अध्यक्ष बने, नई टीम का गठन

इंदौर। शहर के प्रतिष्ठित इंदौर प्रेस क्लब चुनाव में वरिष्ठ पत्रकार दीपक कदम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए अध्यक्ष पद पर कब्ज़ा जमाया। कदम ने कुल 321 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को मात दी। उनकी जीत को पत्रकार समाज ने बदलाव और नई ऊर्जा की शुरुआत के रूप में देखा है।
चुनावी माहौल पूरे दिन जोश और उत्साह से भरा रहा। सुबह से ही पत्रकार बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पर पहुंचे और लोकतांत्रिक तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। देर शाम जैसे ही परिणाम घोषित हुए, समर्थकों ने दीपक कदम का फूल-मालाओं से स्वागत किया और नारेबाजी कर खुशी का इज़हार किया।
विजयी अध्यक्ष दीपक कदम ने कहा कि वे प्रेस क्लब को नई ऊँचाइयों तक ले जाने और पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए गंभीरता से काम करेंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि नई टीम पत्रकारों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी।
इंदौर प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी
अध्यक्ष – दीपक कदम
उपाध्यक्ष – प्रियंका पाण्डेय, संजय त्रिपाठी
महासचिव – प्रदीप जोशी
सचिव – अभिषेक चेन्डके
कोषाध्यक्ष – मुकेश तिवारी
महिला प्रतिनिधि – पूनम शर्मा
नई कार्यकारिणी के गठन के बाद पत्रकारों में नई दिशा और मजबूती की उम्मीद जताई जा रही है।