फर्जी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर पेट्रोल पंपों से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

फर्जी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर पेट्रोल पंपों से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

फर्जी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर पेट्रोल पंपों से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

इन्दौरी खुलासा

इंदौर। कनाडिया पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो पेट्रोल पंपों पर फर्जी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन दिखाकर नगदी उड़ा लेता था। आरोपी अब तक दर्जनों बार कर्मचारियों को चूना लगा चुका था।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान योगेन्द्र सिंह चौहान पिता अंबाराम, निवासी गांधी नगर रेलवे स्टेशन, महालक्ष्मी नगर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक बाइक, दो मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड जब्त किए हैं। आरोपी मूल रूप से बिचौली हप्सी का रहने वाला है।

पुलिस के अनुसार आरोपी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने या नगदी लेन-देन के समय मोबाइल से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का झांसा देता और पंप कर्मचारियों से नगदी ले लेता। जबकि वास्तव में अमाउंट फ्यूल कंपनी के खातों में नहीं पहुंचता था।

अब तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी ने बिजालिया फ्यूल्स एंड एनर्जी पेट्रोल पंप और गंगोत्री पेट्रोल पंप सहित कई पंपों पर इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी करीब डेढ़ दर्जन से अधिक बार पंप कर्मचारियों को धोखा दे चुका है।

पुलिस को इस मामले में दो पेट्रोल पंप मैनेजरों ने शिकायत दी थी। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज और आरोपी द्वारा उपयोग किए गए फर्जी सिम के आधार पर उसकी पहचान कर गिरफ्तारी की गई।

पुलिस अब आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है।