मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया ‘Safe Clicks’ एआई टूल का लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया ‘Safe Clicks’ एआई टूल का लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया ‘Safe Clicks’ एआई टूल का लोकार्पण

इंदौर से साइबर सुरक्षा के नए युग की शुरुआत


 
इन्दौरी खुलासा


डिजिटल युग में नागरिकों की सुरक्षा को नई दिशा देते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में ‘Safe Clicks’ नामक एआई-आधारित साइबर सुरक्षा सहायक टूल का लोकार्पण किया। यह अभिनव पहल इंदौर पुलिस कमिश्नरेट और अबेकस कंसल्टेंसी सर्विसेज (ACS) के संयुक्त प्रयास से तैयार की गई है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसे “आधुनिक पुलिसिंग का सशक्त, सरल और जनोन्मुखी कदम” बताते हुए कहा कि –
“अब साइबर सुरक्षा केवल एक संदेश दूर है। ‘Safe Clicks’ जैसे टूल नागरिकों को सुरक्षित डिजिटल व्यवहार के लिए सशक्त बनाएंगे।”

पुलिस कमिश्नर की पहल

इस टूल की परिकल्पना इंदौर पुलिस आयुक्त श्री संतोष कुमार सिंह ने की थी। साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए उन्होंने हर समय उपलब्ध एक आसान समाधान की आवश्यकता महसूस की और इस दिशा में ACS के सीईओ श्री शिशिर तिवारी व पुलिस कमिश्नरेट की टीम के साथ मिलकर इस तकनीक को विकसित कराया।

आधुनिक तकनीक पर आधारित

कार्यक्रम के दौरान पुलिस कमिश्नर श्री संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिसिंग में इस प्रकार एआई तकनीक का प्रयोग करने वाला मध्यप्रदेश देश का सातवां राज्य बन गया है, जबकि इंदौर पहला ऐसा शहर है, जहां इसे लागू किया गया है।
उन्होंने बताया कि ‘Safe Clicks’ आधुनिक Retrieval-Augmented Generation (RAG) और Agentic AI तकनीक पर आधारित है। यह सिस्टम शुरुआत में साइबर सुरक्षा से जुड़ी सेवाएं देगा, बाद में इसमें पुलिस की अन्य सेवाओं और कार्यवाहियों को भी जोड़ा जाएगा।

इंदौर बना देश के अग्रणी शहरों में शामिल

इस पहल से इंदौर देश के उन चुनिंदा शहरों की श्रेणी में आ गया है, जहां पुलिसिंग में अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है।