बुजुर्ग माता-पिता की समस्याओं के निराकरण के लिए अभिनव पहल

बुजुर्ग माता-पिता की समस्याओं के निराकरण के लिए अभिनव पहल

बुजुर्ग माता-पिता की समस्याओं के निराकरण के लिए अभिनव पहल

जनसुनवाई के दिन मंगलवार, 16 सितंबर को लगेंगे विशेष शिविर

इन्दौरी खुलासा

इंदौर,
जिले में वृद्धजनों की समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने एक अनूठी पहल की है। अक्सर जनसुनवाई में यह सामने आता है कि बुजुर्ग माता-पिता भरण-पोषण संबंधी शिकायतों को लेकर बड़ी संख्या में आवेदन प्रस्तुत करते हैं।

इसी को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों (SDM) को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष भरण-पोषण अधिनियम शिविर आयोजित करें।

➡️ निर्देशानुसार, पहला विशेष शिविर 16 सितंबर 2025 (मंगलवार) को आयोजित किया जाएगा।
➡️ यह शिविर सभी एसडीएम अपने-अपने कार्यालयों में लगाएंगे।
➡️ इन शिविरों में वृद्धजनों की भरण-पोषण संबंधी समस्याओं का शीघ्र और प्रभावी निराकरण किया जाएगा।

कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि यह पहल उन बुजुर्ग माता-पिता के लिए बड़ी राहत लेकर आएगी, जो अब तक अपने हक की समस्याओं को लेकर बार-बार कार्यालयों के चक्कर लगाने को मजबूर थे।