गैंगस्टर सलमान लाला के फॉलोअर्स पर क्राइम ब्रांच की सख़्ती, 170 से अधिक सोशल मीडिया अकाउंट चिन्हित
गैंगस्टर सलमान लाला के फॉलोअर्स पर क्राइम ब्रांच की सख़्ती, 170 से अधिक सोशल मीडिया अकाउंट चिन्हित

इन्दौरी खुलासा
इंदौर। क्राइम ब्रांच ने कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला के समर्थकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर सक्रिय ऐसे 170 से अधिक अकाउंट्स की पहचान की है, जिन पर लाला की रील्स और विवादित पोस्ट लगातार शेयर की जा रही थीं। एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया के मुताबिक, छोटी खजरानी के कुख्यात बदमाश सलमान लाला की मौत के बाद उसके समर्थक सक्रिय हुए हैं। इनमें से कई ने फर्जी आईडी बनाकर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर आपत्तिजनक संदेश और वीडियो वायरल किए हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि लगभग 70 अकाउंट्स उसकी मौत के बाद ही बनाए गए, जिनसे लाला का और हथियार-ड्रग्स संबंधी पोस्ट साझा की जा रही हैं। क्राइम ब्रांच की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम और इंटेलिजेंस लगातार इन अकाउंट्स पर नजर रख रही है। शुरुआती कार्रवाई में कई पोस्ट हटवा दिए गए हैं, जबकि संदिग्ध आईडी की पहचान की जा रही है अधिकारियों के अनुसार, लगभग 20 अकाउंट सीधे लाला या उसके करीबी दोस्तों द्वारा संचालित किए जा रहे थे, वहीं 70 से अधिक अकाउंट्स उसके वीडियो और पोस्ट को प्रमोट करने में लिप्त पाए गए हैं। पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह के आदेश पर 163 बीएसएस के तहत प्रिवेंटिव एक्शन लागू किया गया है। इसके तहत किसी भी आपत्तिजनक या भ्रामक पोस्ट को बनाना, शेयर करना, फॉरवर्ड करना, यहां तक कि उस पर टिप्पणी करना भी अपराध की श्रेणी में आएगा। इस पर संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की जा सकती है। इसी दौरान अभिनेता एज़ाज़ खान की एक रील भी वायरल हुई, जिसमें समाज को भड़काने वाले बयान सामने आए। पुलिस ने स्पष्ट किया कि ऐसे सभी मामलों की बारीकी से जांच की जा रही है और जो भी व्यक्ति अफवाह फैलाने या समाज में वैमनस्य पैदा करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि कुख्यात बदमाश शाहनवाज उर्फ सलमान लाला की कुछ माह पूर्व सिहोर जिले के लसूड़िया परिहार गांव में तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी और मारपीट जैसे 32 से ज्यादा गंभीर अपराध दर्ज थे।