श्री शिवम वर्मा ने इंदौर कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया
श्री शिवम वर्मा ने इंदौर कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया

इन्दौरी खुलासा
भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2013 बैच के अधिकारी श्री शिवम वर्मा ने इंदौर कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया। उन्हें यह पदभार कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने सौंपा। श्री आशीष सिंह ने श्री शिवम वर्मा को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी। नवागत कलेक्टर श्री शिवम वर्मा इसके पूर्व इंदौर नगर निगम में आयुक्त के रूप में पदस्थ थे। श्री वर्मा श्योपुर कलेक्टर सहित प्रदेश के अनेक जिलों में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं।
पदभार ग्रहण करने के पश्चात श्री शिवम वर्मा ने कहा कि राज्य शासन और मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताएं मेरी प्राथमिकताएं रहेगी। प्राथमिकता वाली योजनाओं, कार्यक्रमों का समय सीमा में लक्ष्य पूर्ण किया जाएगा। सभी विकास कार्य समय सीमा में पूर्ण कराएं जाएंगे। जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और जन समस्याओं के निराकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि इंदौर जिला हर क्षेत्र में अव्वल रहे। उन्होंने कहा कि इंदौर के यातायात सुधार पर भी लगातार विशेष ध्यान दिया जाएगा। मेट्रो, पूर्व और पश्चिम बायपास का निर्माण भी समय सीमा में किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इंदौर कलेक्टर श्री आशीष सिंह का उज्जैन संभागायुक्त तथा मेला अधिकारी, सिंहस्थ मेला उज्जैन के रूप में स्थानान्तरण हुआ है।