छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत पर बड़ा खुलासा, तमिलनाडु सरकार ने की पुष्टि
छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत पर बड़ा खुलासा, तमिलनाडु सरकार ने की पुष्टि
इन्दौरी खुलासा
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में 9 बच्चों की मौत का कारण कोल्ड्रिफ कफ सिरप में जहरीले केमिकल की मिलावट बताई जा रही है। तमिलनाडु सरकार ने भी अपनी जांच में इसकी पुष्टि कर दी है।
तमिलनाडु ड्रग डिपार्टमेंट की जांच में सामने आया है कि कांचीपुरम स्थित श्रीसन कंपनी की यूनिट में तैयार किए गए कोल्ड्रिफ कफ सिरप में 48.6% डाईथाइलीन ग्लॉयकाल पाया गया। यह एक अत्यंत जहरीला केमिकल है, जिसकी वजह से बच्चों की मौत हुई।
जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद तमिलनाडु सरकार ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप के निर्माण और बिक्री पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार ने कहा है कि जब तक विस्तृत जांच पूरी नहीं होती, तब तक इस दवा का प्रोडक्शन और वितरण पूरी तरह बंद रहेगा।
इधर, मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने जानकारी दी कि 12 दवाइयों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से तीन दवाओं की रिपोर्ट आ चुकी है और उनमें कोई हानिकारक तत्व नहीं पाया गया।
फिलहाल छिंदवाड़ा के परासिया ब्लॉक के कई बच्चे अभी भी अस्पताल में इलाजरत हैं। संदिग्ध बैच नंबर SR-13 को लेकर तमिलनाडु सरकार ने स्पष्ट कहा है कि इसमें दूषित केमिकल का उपयोग हुआ था।
इस पूरे मामले ने दवा निर्माण कंपनियों की गुणवत्ता और निगरानी पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
indorikhulasateam