इंदौर की अनोखी घटना: कुत्ते का नाम और विवाद के 3 पहलू
इंदौर की अनोखी घटना: कुत्ते का नाम और विवाद के 3 पहलू

इंदौर में एक व्यक्ति ने अपने पालतू कुत्ते का नाम पड़ोसी के उपनाम 'शर्मा' पर रख दिया। जब उसने पड़ोसी के सामने अपने कुत्ते का नाम पुकारा तो दोनों के बीच विवाद हो गया। कुत्ते के मालिक ने पड़ोसी शर्मा की पिटाई कर दी। जिसके बाद शर्मा थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया।
एसीपी निधि सक्सेना ने बताया कि राजेंद्र नगर क्षेत्र की शिव सिटी में 40 वर्षीय वीरेंद्र शर्मा गुरुवार की रात अपनी पत्नी किरण के साथ आवासीय टाउनशिप में टहल रहा था। उसी दौरान पड़ोसी भूपेंद्र अपने कुत्ते को घुमा रहा था। आरोप है कि उसने अपने दो साथियों की मौजूदगी में उसे अपमानित करने के लिए टिप्पणी की कि उसने अपने पालतू कुत्ते का नाम पड़ोसी के उपनाम पर रखा है।विवाद में पड़ोसी के सर में लगी चोट
उन्होंने बताया कि यह बात सुनकर आरोपी के दोनों साथी हंसने लगे। शिकायतकर्ता की पत्नी ने जब इस बात पर आपत्ति जताई, तो आरोपी भड़क गया और वह महिला को अपशब्द कहने लगा। शिकायतकर्ता के अनुसार जब उसने आरोपी को उसकी पत्नी को गालियां देने से रोकने की कोशिश की तो उसने उसे भी अपशब्द कहे और जोर से धक्का दे दिया जिससे उसका सिर बगीचे की दीवार से टकराया और उसे अंदरूनी चोट आई। सक्सेना ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और इसकी जांच की जा रही है।