एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मनोज सिंह की इंदौर वापसी कुख्यात बदमाश का चलती गाड़ी पर किया था इंदौर में एनकाउंटर

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मनोज सिंह की इंदौर वापसी कुख्यात बदमाश का चलती गाड़ी पर किया था इंदौर में एनकाउंटर

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मनोज सिंह की इंदौर वापसी कुख्यात बदमाश का चलती गाड़ी पर किया था इंदौर में एनकाउंटर

इन्दौरी खुलासा

इंदौर - एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और शानदार पुलिस अधिकारी डीआईजी मनोज सिंह (धार एसपी) की इंदौर वापसी हो गई है । वे ग्रामीण डीआईजी बनकर इंदौर आए है । पूर्व में वो जब इंदौर में रहे तो उनके द्वारा आसाराम चौराहा जो अब आईटी पार्क चौराहा बन गया है उस जगह पर कुख्यात बदमाश मनोज सिंह का उन्होंने चलती गाड़ी से एनकाउंटर किया था जो की बहुत कठिन काम था पर मनोज सिंह के लिए काफी आसान काम था उस समय इंदौर शहर की नेशनल चैनल पर खबर आना बड़ी बात हुआ करती थी । बदमाश का नाम भी मनोज सिंह था और एनकाउंटर भी मनोज सिंह ने किया था । डीआईजी मनोज सिंह का खुफिया तंत्र मजबूत है । इस कारण बदमाशो में उनके नाम का खौफ रहता है । उनके क्षेत्र में हुई किसी भी छोटी बड़ी घटना की जानकारी उन्हें रहती है । पूर्व का उनका इंदौर का कार्यकाल शानदार रहा था ।