रानीपुरा में दर्दनाक हादसा : 4 मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिरी, दो की मौत – 10 से ज्यादा घायल, रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन
रानीपुरा में दर्दनाक हादसा : 4 मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिरी, दो की मौत – 10 से ज्यादा घायल, रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन
इंदौर जुनैद हुसैन
7000442320
इंदौर। शहर के भीड़भाड़ वाले रानीपुरा इलाके में सोमवार देर रात दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। यहां एक 4 से 5 मंजिला जर्जर इमारत अचानक भरभराकर गिर गई। घटना इतनी भीषण थी कि पूरा इलाका दहल गया। मलबे में कई लोग दब गए, चीख-पुकार मच गई और आसपास भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। हादसे की खबर लगते ही नगर निगम, पुलिस प्रशासन, फायर ब्रिगेड और स्थानीय रहवासी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव का काम शुरू किया।
रातभर चले इस ऑपरेशन में कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हालांकि, अफसोसजनक बात यह रही कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान फहीम और आफरीन के रूप में हुई है। वहीं 10 से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायलों की सूची
एमवाय अस्पताल में भर्ती घायलों के नाम इस प्रकार हैं –
आल्ताफ (28 वर्ष)
रफीउद्दीन (60 वर्ष)
यासिरा (3 माह)
नबी अहमद (7 वर्ष)
सबिस्ता अंसारी (28 वर्ष)
साबीउद्दीन (62 वर्ष)
सलमा बी (45 वर्ष)
अलीया अंसारी (23 वर्ष)
सहिदा अंसारी (55 वर्ष)
अमीनुद्दीन (40 वर्ष)
डॉक्टरों के मुताबिक सभी घायलों की हालत अभी स्थिर है और इलाज जारी है।
वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी
हादसे की खबर मिलते ही इंदौर नगर निगम के अधिकारी, पुलिस कमिश्नरेट टीम और वरिष्ठ प्रशासनिक अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए। वहीं महापौर पुष्यमित्र भार्गव और क्षत्रिय विधायक गोलू शुक्ला भी देर रात घटनास्थल पहुंचे और हालात का जायजा लिया। इसके अलावा कई जनप्रतिनिधि और समाजसेवी संगठन मौके पर मौजूद रहे
राहत-बचाव अभियान में दिखा सामूहिक सहयोग
इस हादसे ने एक बार फिर इंदौरवासियों की एकजुटता को सामने ला दिया। स्थानीय लोग, रहवासी, पुलिसकर्मी और नगर निगम टीम ने मिलकर राहत कार्य चलाया। कई घायलों को मलबे से निकालकर एंबुलेंस तक पहुंचाने में नागरिकों ने बड़ी मदद की।
जर्जर इमारतों पर उठे सवाल
प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह बिल्डिंग काफी पुरानी और जर्जर हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि इसे लेकर पहले भी चेतावनियां दी गई थीं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। अब यह हादसा प्रशासन की लापरवाही पर भी सवाल खड़ा कर रहा है
पीड़ित परिवारों में मातम
हादसे के बाद पूरे रानीपुरा इलाके में मातम छा गया है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं जिन परिवारों के सदस्य घायल हुए हैं, वे अस्पताल के बाहर परेशान और चिंतित नजर आए। आसपास के रहवासी भी सदमे में हैं और लगातार मौके पर डटे हुए हैं।
जांच के आदेश, जिम्मेदारी तय होगी
प्रशासन ने बिल्डिंग गिरने के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं। नगर निगम ने इलाके की अन्य पुरानी और जर्जर इमारतों की सूची भी तैयार करना शुरू कर दी है। सूत्रों का कहना है कि जिम्मेदार अधिकारियों और बिल्डिंग मालिक पर कार्रवाई तय है। यह हादसा एक बार फिर चेतावनी दे रहा है कि शहर में खड़ी पुरानी और जर्जर इमारतें किसी भी वक्त बड़ा खतरा बन सकती हैं। अगर समय रहते इन पर कार्रवाई नहीं हुई तो ऐसे हादसे दोहराए जा सकते हैं।
indorikhulasateam