इंदौर पुलिस- दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, साइबर ठगी का आरोपी गिरफ्तार

इंदौर पुलिस- दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, साइबर ठगी का आरोपी गिरफ्तार

इंदौर पुलिस- दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, साइबर ठगी का आरोपी गिरफ्तार

इन्दौरी खुलासा


इंदौर। खजराना थाना पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी के आरोपी शान मियां खान को गिरफ्तार किया है। आरोपी लोगों को मास्टरमाइंड ट्रेडिंग ऐप के माध्यम से लाखों रुपये का चूना लगाता था। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया और दिल्ली पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ कई राज्यों में मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। खजराना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस की टीम ने उसे अपने साथ ले जाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारी बताते हैं कि आरोपी शातिर साइबर अपराधी है और लोगों से निवेश के नाम पर ठगी करता था।