इंदौर में एक 17 साल के लड़के की मौत
इंदौर में एक 17 साल के लड़के की मौत
इन्दौरी खुलासा
इंदौर के परदेशीपुरा इलाके में स्थित एक कार वॉश सेंटर में 17 वर्षीय नाबालिक भोला पुत्र लखन भूरीयाले की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना गुरुवार शाम की है, जब भोला कार वॉश का काम कर रहा था।
सूत्रों के मुताबिक, भोला कनकेश्वरी ग्राउड के पास स्थित यूएस कार सर्विस में करीब शाम 7 बजे कार पर पानी डाल रहा था, तभी अचानक नीचे गिर गया और उठ नहीं पाया। वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने उसे तुरंत नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार उसे एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे।
यूएस कार सर्विस में काम करने वाले राहुल ने बताया कि भोला कार के आगे हिस्से में काम कर रहा था, तभी गिरने की घटना हुई। अन्य कर्मचारी उसे उठाने की कोशिश में जुटे, तभी घटना का पूरा पता चला।
भोला के पिता मजदूरी करते हैं और परिवार में एक बड़ा भाई है, जो रानीपुरा में दुकान पर काम करता है। परदेशीपुरा पुलिस फिलहाल घटना की पूरी जांच कर रही है।
indorikhulasateam