इंदौर और बुरहानपुर में दो अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

इंदौर और बुरहानपुर में दो अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

इंदौर और बुरहानपुर में दो अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

जुनैद हुसैन

इंदौर| भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को इंदौर और बुरहानपुर में बड़ी कार्रवाई अंजाम दी। दोनों जगहों पर अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

लोकायुक्त एसपी के मुताबिक पहला मामला सांवेर (इंदौर) का है।
शासकीय सांदीपनी मॉडल स्कूल कछालिया में पदस्थ उच्च माध्यमिक शिक्षक वर्ग-1 आशीष मारू (40 वर्ष) ने स्थायी नियुक्ति की फाइल आगे बढ़ाने के लिए संकुल प्राचार्य मनीषा पहाड़िया से ₹2,000 रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के बाद टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।

दूसरा मामला बुरहानपुर का है।
ग्राम पंचायत हिंगना में प्रवेश द्वार निर्माण कार्य का मूल्यांकन रिपोर्ट जमा करने के एवज में जनपद पंचायत खकनार के उपयंत्री महेन्द्र कोठारी (28 वर्ष) ने ठेकेदार राजू वाघमारे से ₹12,000 की रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त टीम ने योजना बनाकर उसे भी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।