क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्यवाही – 61 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्यवाही – 61 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्यवाही – 61 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार

इन्दौरी खुलासा

इंदौर।शहर में नशे के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चंदन नगर निवासी एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 61 ग्राम एमडी ड्रग्स (कीमत लगभग 12 लाख रुपये) और एक मोटरसाइकिल जब्त की है।

क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि समीर शाह (32), निवासी गली नंबर 6, चंदन नगर सुपर कॉरिडोर, टिगरिया बादशाह रोड पर ड्रग्स सप्लाई करने आने वाला है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा और तलाशी में नशे का माल बरामद किया।

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह सस्ते दामों पर एमडी ड्रग्स खरीदकर शहर में महंगे दामों पर बेचकर जल्दी पैसे कमाने की फिराक में था।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 159/25, धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी से ड्रग्स नेटवर्क और सप्लाई के स्त्रोत को लेकर पूछताछ की जा रही है।