इंदौर में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

इंदौर में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

इंदौर में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

इन्दौरी खुलासा

इंदौर में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। ऊंची-ऊंची उठ रहीं लपटें और धुआं कई किलोमीटर दूर से नजर आया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची। करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। ये घटना सोमवार रात करीब 8 बजे की है। पुलिस के मुताबिक आग आजाद नगर थाना क्षेत्र के पालदा उघोग नगर में स्थित शक्ति इनफेक्स नाम की केमिकल फैक्ट्री में लगी। आग बुझाने के लिए दमकलों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ी। जेसीबी की मदद से शेड तोड़ा गया, तब जाकर दमकल की गाड़ियां अंदर घुसी और करीब 10.30 बजे आग पर काबू पाया गया। नुकसान का आकलन फिलहाल नहीं हो सका है। अफसरों के मुताबिक इस फैक्ट्री में खाद और साबुन सहित अन्य सामान में डालने वाला केमिकल तैयार होता है। केमिकल के बड़े ड्रम भरे हुए थे, जिसमें आग पकड़ती गई। आग से अभी तक किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं मिली है।