एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति निर्वाचित
एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति निर्वाचित

इन्दौरी खुलासा
नई दिल्ली। देश के नए उपराष्ट्रपति पद पर अब एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन काबिज होंगे। शनिवार को हुए चुनाव में उन्होंने विपक्षी गठबंधन इंडिया (INDIA) के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को हराकर जीत दर्ज की।
चुनाव परिणामों के अनुसार, सीपी राधाकृष्णन को कुल 452 वोट प्राप्त हुए, जबकि सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। इस प्रकार राधाकृष्णन ने 152 वोटों के अंतर से विजय हासिल की।
चुनाव परिणाम आने के बाद संसद भवन परिसर में भाजपा और एनडीए के नेताओं ने खुशी जताई और राधाकृष्णन को बधाइयाँ दीं। वहीं विपक्षी खेमे ने भी लोकतांत्रिक परंपरा के तहत परिणाम को स्वीकार करते हुए नए उपराष्ट्रपति को शुभकामनाएँ दीं।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह जीत न केवल एनडीए की रणनीतिक मजबूती को दर्शाती है बल्कि आगामी राजनीतिक समीकरणों पर भी इसका असर देखने को मिलेगा।