अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाली कुख्यात सरिता उर्फ पंगु बाई गिरफ़्तार

अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाली कुख्यात सरिता उर्फ पंगु बाई गिरफ़्तार

अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाली कुख्यात सरिता उर्फ पंगु बाई गिरफ़्तार

इन्दौरी खुलासा

इंदौर के थाना आजाद नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सरिता उर्फ पंगु बाई भूरिया (40), निवासी भील कॉलोनी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 24 ग्राम से अधिक ब्राउन शुगर बरामद हुई।

सरिता पर पहले से 25 आपराधिक प्रकरण (एनडीपीएस, आबकारी एक्ट, मारपीट आदि) दर्ज हैं और वह थाने की गुंडा सूची में शामिल है। आरोपी नशे की लत व जल्दी पैसा कमाने के लिए सस्ते में ड्रग्स खरीदकर महंगे दामों पर बेचती थी।

पुलिस जांच में सामने आया कि वह बच्चों (10-12 वर्ष) को भी ड्रग्स की ढुलाई और बिक्री में इस्तेमाल करती थी। आरोपी पर अपराध क्रमांक 620/25 धारा 8/21 NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।