थाना आजाद नगर के SI रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार

थाना आजाद नगर के SI रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार

थाना आजाद नगर के SI रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार

इन्दौरी खुलासा

इंदौर। महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त निर्देशों के तहत इंदौर लोकायुक्त इकाई ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना आजाद नगर में पदस्थ उपनिरीक्षक धर्मेंद्र राजपूत को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

शिकायतकर्ता संतोष तोमर निवासी केदार नगर छोटा बांगड़दा ने लोकायुक्त को बताया था कि उनके पिता रामचंद्र सिंह तोमर पर थाना आजाद नगर में अपराध क्रमांक 504/2025 दर्ज है। मामले में मदद करने के एवज में उपनिरीक्षक राजपूत ने एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। शिकायत पर पुलिस अधीक्षक (लोकायुक्त) राजेश सहाय के निर्देश पर सत्यापन कराया गया, जो सही पाया गया।

इसके बाद 15 सितंबर को ट्रैप दल गठित कर कार्रवाई की गई। आरोपी SI धर्मेंद्र राजपूत को आवेदक से 1 लाख रुपये लेते ही धर दबोचा गया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम की धारा-7 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

ट्रैप दल में निरीक्षक सचिन पटेरिया, सहायक उपनिरीक्षक रहीम खान, आरक्षक विजय सेलार, कमलेश परिहार, मनीष माथुर, चेतन परिहार, कृष्णा अहिरवार, शैलेन्द्र बघेल और चालक शेरसिंह ठाकुर शामिल रहे।