खजराना पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 1.5 लाख से अधिक कीमत का एमडी ड्रग्स जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

खजराना पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 1.5 लाख से अधिक कीमत का एमडी ड्रग्स जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

खजराना पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 1.5 लाख से अधिक कीमत का एमडी ड्रग्स जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

जुनैद हुसैन

इंदौर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत खजराना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 1.5 लाख रुपये से अधिक मूल्य के अवैध नशीले पदार्थ एमडी ड्रग्स के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी अंकित पिता संजीव अंसारिया (18 वर्ष, निवासी मंगलेश्वर महादेव मंदिर के पास आजाद नगर) और मोहम्मद शमीम पिता मोहम्मद रहीस (18 वर्ष, निवासी मंगलेश्वर महादेव मंदिर के पास आजाद नगर) को घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उनके पास से करीब 12.2 ग्राम से अधिक एमडी ड्रग्स बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत 1,20,000 रुपये आंकी गई है। इसके अलावा करीब 30,000 रुपये नकद और एक एक्टिवा वाहन (क्र. MP09 AR 6005) भी जब्त किया गया।

आरोपी नशे की लत पूरी करने और जल्दी पैसा कमाने की नीयत से अवैध नशे का कारोबार कर रहे थे। आरोपियों पर खजराना थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

इंदौर पुलिस आयुक्त मनोज सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान में पुलिस की टीम लगातार नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कस रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ में अन्य सप्लायर्स और नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि आगे और कार्रवाई की जा सके।