डॉ. यादव ने कहा कि इंदौर में जगतगुरू वसंत विजयानंदगिरी महाराज ने इंदौर में आकर जो नवरात्र महोत्सव मनाया

डॉ. यादव ने कहा कि इंदौर में जगतगुरू वसंत विजयानंदगिरी महाराज ने इंदौर में आकर जो नवरात्र महोत्सव मनाया

डॉ. यादव ने कहा कि इंदौर में जगतगुरू वसंत विजयानंदगिरी महाराज ने इंदौर में आकर जो नवरात्र महोत्सव मनाया

डॉ. यादव ने कहा कि इंदौर में जगतगुरू वसंत विजयानंदगिरी महाराज ने इंदौर में आकर जो नवरात्र महोत्सव मनाया है, उससे एक अलग आनंद की अनुभूति हो रही है। यह मेरा भी सौभाग्य है। इस विशाल प्रांगण में शक्ति और आनंद का ऐसा लोक है, कि इन्द्र भी शरमा जाये। डॉ. यादव ने आगे कहा कि महाकाल और ओंकारेश्वर के बीच इंदौर में बसा यह सुंदर स्थान आज सभी को प्रेरणा दे रहा है। वसुधैव कुटुम्बकम हमारी परम्परा है, जिसका दर्शन आज नवरात्र महोत्सव में हो रहा है। इस अवसर पर डॉ. यादव ने जगतगुरू वसंत विजयानंदगिरी महाराज के शतायु होने की कामना की। इस अवसर पर विजयानंदगिरी महाराज ने मुख्यमंत्री जी को 154 औषधियों से युक्त स्वर्ण कलश भेंट किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज इंदौर नगर में गरबा पांडालों में गरबा उत्सव में शामिल हुए। वे सादगी गरबा महोत्सव, श्री गणपति प्रबंध समिति द्वारा आयोजित नवदुर्गात्सव, साकेत ना गरबा और अभय प्रशाल ताल गरबा में भी शामिल हुए।