भड़काऊ रील बनाने वाले एज़ाज़ खान की टूटी अकड़ – FIR दर्ज होते ही इंदौर पुलिस से गिड़गिड़ाया, मांगी माफी

भड़काऊ रील बनाने वाले एज़ाज़ खान की टूटी अकड़ – FIR दर्ज होते ही इंदौर पुलिस से गिड़गिड़ाया, मांगी माफी

भड़काऊ रील बनाने वाले एज़ाज़ खान की टूटी अकड़ – FIR दर्ज होते ही इंदौर पुलिस से गिड़गिड़ाया, मांगी माफी

इन्दौरी खुलासा

इंदौर। कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला की मौत पर विवादित वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर माहौल बिगाड़ने वाले मुम्बई के एक्टर एज़ाज़ खान की अकड़ आखिरकार इंदौर पुलिस के सामने ढीली पड़ गई। सोशल मीडिया पर उकसाने वाले बयान देकर ताल ठोकने वाला एज़ाज़ अब वहीँ पुलिस से हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है।

FIR दर्ज होने के बाद बदले तेवर

इंदौर क्राइम ब्रांच ने जब एज़ाज़ खान के खिलाफ भड़काऊ कंटेंट और समाज में नफरत फैलाने के आरोप में FIR दर्ज की, तभी से उसके सुर बदल गए।

पत्रकार को दिए इंटरव्यू में एज़ाज़ खान ने कहा – “मेरे से गलती हो गई, मैं इंदौर पुलिस से माफी मांगता हूं।”

पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह माफी केवल डर और दबाव का नतीजा है।

एज़ाज़ खान की माफी उसके अपराध को कम नहीं कर सकती।


पुलिस का कड़ा रुख

इंदौर पुलिस ने साफ कहा है कि समाज में नफरत फैलाने और अपराधियों का महिमामंडन करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

चाहे वो गैंगस्टर हों या उन्हें बढ़ावा देने वाले फिल्मी चेहरे।

कानून से बड़ा कोई नहीं है और एज़ाज़ खान को इसका स्वाद चखना पड़ेगा।

पुलिस ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि खान के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई हो सकती है।


सलमान लाला को लेकर विवाद

गैंगस्टर सलमान लाला की मौत के बाद एज़ाज़ खान ने अपने इंस्टाग्राम पर भड़काऊ रील अपलोड की थी।

इस वीडियो को आपत्तिजनक बताते हुए क्राइम ब्रांच ने तुरंत केस दर्ज कर लिया।

खान की यह हरकत सीधे तौर पर कानून और समाज विरोधी मानसिकता को उजागर करती है।


लोगों में गुस्सा, पुलिस की सख्ती की तारीफ

शहरवासियों ने इंदौर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई का स्वागत किया।

सोशल मीडिया पर भी लोगों ने एज़ाज़ खान के खिलाफ गुस्सा जताते हुए कहा कि ऐसे चेहरों को सबक सिखाना ज़रूरी है।

पुलिस की सख्ती से साफ हो गया है कि इंदौर में किसी को भी गैंगस्टरों का समर्थन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

एज़ाज़ खान की यह माफी साफ कर रही है कि इंदौर पुलिस का खौफ कितना गहरा है। पहले गैंगस्टरों की भाषा बोलने वाला खान अब माफी मांगकर खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन पुलिस की नजर में उसका अपराध साफ है और कानून की धाराएँ उस पर पहले ही कस चुकी हैं।

 इंदौर पुलिस का संदेश साफ – अपराधियों और उनके समर्थकों की जगह जेल में है, न कि सोशल मीडिया पर वाहवाही लूटने में।