अद्भुत दृश्य! जब इंदौर के राजवाड़ा पर एक साथ आया 108 नदियों का जल, दिग्गज नेताओं ने झुकाया सिर

अद्भुत दृश्य! जब इंदौर के राजवाड़ा पर एक साथ आया 108 नदियों का जल, दिग्गज नेताओं ने झुकाया सिर

अद्भुत दृश्य! जब इंदौर के राजवाड़ा पर एक साथ आया 108 नदियों का जल, दिग्गज नेताओं ने झुकाया सिर

इन्दौरी खुलासा

मंत्री प्रहलाद पटेल ने इंदौर के राजवाड़ा में नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के साथ लोकमाता देवी अहिल्या बाई की प्रतिमा का 108 नदियों के पवित्र जल से जलाभिषेक किया। 
पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद पटेल ने आज नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और स्थानीय विधायक गोलू शुक्ला के साथ इंदौर के राजवाड़ा स्थित लोकमाता देवी अहिल्या बाई की प्रतिमा का 108 नदियों के जल से जलाभिषेक किया। इस मौके पर मंत्री पटेल ने कहा कि मां नर्मदा और देवी अहिल्या का इंदौर से अटूट संबंध है। मां नर्मदा मैया अत्यंत पावन है। तीस वर्ष पूर्व मैंने पहली बार मां नर्मदा की परिक्रमा की थी। उसके बाद पत्नी पुष्पलता पटेल के साथ नर्मदा परिक्रमा यात्रा की। नर्मदा परिक्रमा यात्रा से प्राप्त अनुभव पर एक पुस्तक तैयार की गई है, जिसका लोकार्पण 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के करकमलों से किया जाएगा।