इंदौर के राजवाड़ा पर जश्न मनाने आए लोगों को पुलिस ने लौटाया, पौन घंटे बाद खाली कराया चौक
इंदौर के राजवाड़ा पर जश्न मनाने आए लोगों को पुलिस ने लौटाया, पौन घंटे बाद खाली कराया चौक
इन्दौरी खुलासा
सायरन बजाते पुलिस वाहन भीड़ के बीच से गुजरने लगे। पुलिसकर्मी राजवाड़ा चौक खाली कराते हुए सभी को अपने घरों की तरफ लौटा रहे थे, जो राजवाड़ा की तरफ जाना चाह रहे थे, उन्हें भी रोका जा रहा था। पुलिस के इस रवैये से लोग नाराज भी हुए। पाकिस्तान से होने वाले क्रिकेट मुकाबले में जब भी टीम इंडिया जीत दर्ज कराती है तो इंदौर का राजवाड़ा भारतीय जीत का गवाह बनता है। रविवार को तो टीम इंडिया ने एशिया कप के फायनल में जीत दर्ज बनाई। राजवाड़ा पर जीत का जश्न तो जोरदार मनना ही थी, लेकिन इस जश्न पर पुलिस की सख्ती भारी पड़ गई। आखिरी की दो गेंदों तक चले मैच में जीत दर्ज कराने के बाद 12 बजे भीड़ राजवाड़ा पर जुटी, लेकिन 45 मिनट बाद ही पुलिस जवानों ने सीटियां बजाना, लाठी फटकारना शुरू कर दी और राजवाड़ा को खाली कराया जाना लगा। पुलिस को लोगों को यह रवैया नागवारा गुजरा,क्योकि कई परिवार साढ़े 12 बजे तक राजवाड़ा पर पहुंच पाए थे और उन्हें उल्टे पैर लौटना पड़ा। सायरन बजाते पुलिस वाहन भीड़ के बीच से गुजरने लगे। पुलिसकर्मी राजवाड़ा चौक खाली कराते हुए सभी को अपने घरों की तरफ लौटा रहे थे, जो राजवाड़ा की तरफ जाना चाह रहे थे, उन्हें भी रोका जा रहा था। क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि पहले तो कभी इस तरह का रवैया टीम इंडिया की जीत पर पुलिस ने नहीं अपनाया।
indorikhulasateam