इंदौर में एक लकडी के गोदाम में अचानक आग लग गई जिस गोदाम में रखा लाखो का माल खांक हो गया
इंदौर में एक लकडी के गोदाम में अचानक आग लग गई जिस गोदाम में रखा लाखो का माल खांक हो गया
मोईन अंसारी
इंदौर के मालवा मिल इलाके में गुरुवार-शुक्रवार की देर रात करीब 3 बजे एक लकड़ी के कारखाने में आग लग गई। हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन आग ने कारखाने में रखे लाखों रुपए के लकड़ी और कच्चे माल को जलाकर खाक कर दिया।
आग केसर इंटरप्राइजेस नाम के कारखाने में लगी, जो लकड़ी का सामान और कच्चा माल तैयार करने का काम करता है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब 10 टैंकर पानी की मदद से आग पर काबू पाया गया। फिलहाल एक दमकल वाहन अभी भी मौके पर मौजूद है, जो राख को ठंडा करने का काम कर रहा है।
रहवासियों ने देखा धुआं, दी दमकल को सूचना
कारखाना काजी की चाल में स्थित है और अंदर की ओर बना हुआ है। अल सुबह सुबह-सुबह स्थानीय रहवासियों ने धुआं और लपटें निकलते देखीं तो तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। शुरुआत में लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया।
indorikhulasateam