पूर्व भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर बोली गैर हिंदू की दुकान से प्रसाद मत खरीदो

पूर्व भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर बोली गैर हिंदू की दुकान से प्रसाद मत खरीदो

इन्दौरी खुलासा

भोपाल की पूर्व भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि मंदिरों में नवरात्रि में ऐसे कई ग्रुप बनाकर खोजना पड़ेगा कि हमारे मंदिरों के आसपास प्रसाद कौन बेचता है? अगर प्रसाद बेचते हुए कोई विधर्मी का पता चले तो जितनी हो सके उसकी ठुकाई करो। विधर्मियों से हम प्रसाद नहीं खरीदेंगे। न उनको बेचने देंगे और ना ही मंदिर में आने देंगे।

प्रज्ञा ठाकुर भोपाल के छोला मंदिर इलाके में आयोजित दुर्गावाहिनी के पथ संचलन समारोह में शामिल हुईं। इसी दौरान कार्यक्रम में वे महिलाओं-लड़कियों को संबोधित कर रही थीं। हाल ही में मालेगांव ब्लास्ट केस में बरी हुई प्रज्ञा ने कहा- भगवा को आतंकवाद कहने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा चुका है।

प्रज्ञा बोलीं- दुश्मन घर की दहलीज पार करे तो बीच से काट दो

पूर्व सांसद ने कहा कि हां मैंने ये कहा है कि आपको अपने घरों में हथियार रखना चाहिए। हां मैंने कहा कि हथियारों को जरा धार तेज करके रखना चाहिए। क्योंकि, जब हमारी बेटियों-बहनों को घरों में से उठाकर उनके टुकड़े करके रोड पर बिखेर दिए जाते हैं तो हमारे अंदर बहुत पीड़ा होती है।