स्कूल प्रशासन बात नही कर रहे किसी को अंदर आने की अनुमति नही
स्कूल प्रशासन बात नही कर रहे किसी को अंदर आने की अनुमति नही

इन्दौरी खुलासा
इंदौर के राउ थाना क्षेत्र के गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल को मंगलवार सुबह धमकी भरा ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया। प्रिंसिपल और डायरेक्टर दोनों के मेल आईडी पर अंग्रेज़ी में भेजे गए खत में ‘नयनतारा उद्यनिधि @ आउटलेट डॉट काम नाम के भेजने वाले ने बताया कि स्कूल में तीन बम लगाए गए हैं और उन्हें उड़ा दिया जाएगा। खत की सूचना मिलते ही जिला पुलिस, बीडीएस बॉम्ब डिसपोजल स्क्वाड और संबंधित टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुँच गईं और जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। पुलिस ने बताया कि धमकी भेजने वाली मेल आईडी फिलहाल एटीएस एंटी टेररिस्ट स्क्वाड की निगरानी में है और तकनीकी जाँच की जा रही है। प्राथमिक जाँच में प्राप्त ईमेल की भाषा अंग्रेज़ी बताई गई है और भेजने वाले के पते की प्रामाणिकता को लेकर शंका जताई जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि