ईओडब्ल्यू इंदौर की बड़ी कार्रवाई : सहायक राजस्व अधिकारी और बिल कलेक्टर 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

ईओडब्ल्यू इंदौर की बड़ी कार्रवाई : सहायक राजस्व अधिकारी और बिल कलेक्टर 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

ईओडब्ल्यू इंदौर की बड़ी कार्रवाई : सहायक राजस्व अधिकारी और बिल कलेक्टर 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

जुनैद हुसैन


इंदौर। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) इंदौर ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख़्त कार्रवाई करते हुए नगर निगम के सहायक राजस्व अधिकारी और प्रभारी बिल कलेक्टर को 40,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई मंगलवार को झोन-19 में की गई।

शिकायत से लेकर कार्रवाई तक संतोष सिलावट निवासी नगर इंदौर ने ईओडब्ल्यू को लिखित शिकायत दी थी कि नगर निगम के सहायक राजस्व अधिकारी भूमि नामांतरण प्रकरण में 50,000 रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं। सत्यापन के बाद विशेष दल का गठन कर कार्रवाई की योजना बनाई गई।

आरोपियों के नाम

पुनित अग्रवाल, सहायक राजस्व अधिकारी

प्रभारी बिल कलेक्टर (राजस्व विभाग)


दोनों अफसरों ने मिलकर शिकायतकर्ता से 40,000 रुपये की मांग पूरी करवाने का दबाव बनाया। रंगे हाथों गिरफ्तारी पूर्व निर्धारित योजना के मुताबिक़ शिकायतकर्ता जैसे ही रकम देने पहुँचे, ईओडब्ल्यू की टीम ने दोनों आरोपियों को रिश्वत की रकम सहित पकड़ लिया। मौके से पूरी राशि जब्त कर ली गई।

मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 एवं 7(क) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। अब आगे की जांच ईओडब्ल्यू इंदौर द्वारा की जा रही है।कार्रवाई में ईओडब्ल्यू इंदौर की टीम के उप पुलिस अधीक्षक कैलाशचन्द्र पटेल, निरीक्षक संजय दवेदी, निरीक्षक अनिल राठौर, उपनिरीक्षक राहुल ठाकुर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।