चूहाकांड को लेकर जयस कार्यकर्ता अर्धनग्न होकर निकले सड़क पर, डीन-अधीक्षक को निलंबित करने की मांग

चूहाकांड को लेकर जयस कार्यकर्ता अर्धनग्न होकर निकले सड़क पर, डीन-अधीक्षक को निलंबित करने की मांग

चूहाकांड को लेकर जयस कार्यकर्ता अर्धनग्न होकर निकले सड़क पर, डीन-अधीक्षक को निलंबित करने की मांग

इन्दौरी खुलासा

लगातार दबाव बनाए जाने के बावजूद शासन ने जब डीन व अधीक्षक के खिलाफ एक्शन नहीं लिया तो रविवार को जयस कार्यकर्ता अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करने निकले। एमवाय अस्पताल से रीगल तिराहा आए। यहां उन्होंने नारेबाजी कर जमकर अपना विरोध दर्ज कराया।इंदौर के एमवाय अस्पताल का चूहाकांड अभी भी ठंडा नहीं हो पाया है। जय आदिवासी संगठन ने लगातार इस मामले में अस्पताल प्रशासन को घेर रहा है। रविवार को हजारों जयस कार्यकर्ता सड़कों पर निकले। पहले उन्हें एमवाय अस्पताल पर प्रदर्शन किया फिर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उनकी मांग थी कि चूहाकांड को लेकर एमवाय अस्पताल डीन और अधीक्षक को निलंबित किया जाए। उन्होंने दोषियों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करने की मांग भी रखी। जयस कार्यकर्ता बीते 8 दिनों से एमवाय अस्पताल पर प्रदर्शन कर रहे हैं।