इंदौर में कांग्रेस का हल्ला बोल – भाजपा विधायक पुत्र एकलव्य गौड़ पर कार्रवाई की मांग
इंदौर में कांग्रेस का हल्ला बोल – भाजपा विधायक पुत्र एकलव्य गौड़ पर कार्रवाई की मांग

इन्दौरी खुलासा
इंदौर। भाजपा विधायक मालिनी गोड़ के बेटे एकलव्य सिंह गौड़ के बयान को लेकर इंदौर में कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि एकलव्य गौड़ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाए।
कांग्रेस का आरोप है कि एकलव्य गौड़ ने हाल ही में सीतलामाता बाजार के व्यापारियों से अपील की थी कि वे उन मुस्लिम कर्मचारियों को नौकरी पर न रखें, जो “जिहादी मानसिकता” रखते हैं। कांग्रेस ने इस बयान को शहर की गंगा-जमुना तहज़ीब और भाईचारे को तोड़ने की कोशिश बताया। नेताओं का कहना है कि गौड़ वोट बैंक की राजनीति के लिए इंदौर के सांप्रदायिक माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे और नगर निगम इंदौर में नेता प्रतिपक्ष ने किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हमारा संविधान सभी को प्रेम, भाईचारे और समान अवसर के साथ जीने का अधिकार देता है। नौकरी पर रखना या न रखना पूरी तरह से मालिक का अधिकार है, किसी नेता का नहीं। उन्होंने गौड़ के बयान को लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति गलती करता है, तो उसे सजा मिलनी चाहिए, न कि पूरे समुदाय को कटघरे में खड़ा किया जाए।
कांग्रेस ने ज्ञापन में साफ चेतावनी दी कि यदि एकलव्य गौड़ पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।